Followers

Monday, January 27, 2020

PMGDISHA Students Registration through Mobile App

अब PMGDISHA Students का पंजीयन मोबाइल के Android App के माध्यम से भी निम्न चरणों के द्वारा आसानी से किया जा सकता है अर्थात पंजीय्न के समय Biomatric Authentication की आवश्यकता नही होगी न ही लैपटोप व पी सी की आवश्यकता होगी

Step 1: Download APK from dashboard and install in your mobile app
Step2: Click on VLE login and provide your PMGDISHA username password
Step3: You can see your remaining targets here. Click on REGISTER Candidates
Step4: Provide candidates mobile Number.Candidate will get OTP on this number
Step5: A pop up consent message will be displayed. Click on proceed further
Step6: Enter OTP. This is Valid for 10 minutes only
Step7: Generate Virtual ID. User manual to generate Virtual id can be seen at
https://www.pmgdisha.in/generate-virtual-id/
Step8: Enter VID/Aaddhar, Student Name, Gender, Date of birth and click on proceed
Step9: Fill the other details and photo and submit
Step10: Username password will be generated and can be shared to student via various modes like Whatsapp, emails, SMS etc.
आप निम्न लिंक के द्वारा इस एप को आसानी से डाउनलोड करके अपने मोबाइल मे इंस्टाल करके पंजीयन कर सकते हैं
Android App Link


Process manual

Friday, January 24, 2020

Amazon Easy- Amazon offline Store

अमेजन ईजी मूल रूप से यह अमेज़न का एक ऑफलाइन स्टोर है जो  आपको अमेज़न पर उपलब्ध समस्त प्रोडक्ट्स को शॉपिंग करवाने के लिएअधिकृत करता है. यह शॉपिंग आप अपने कस्टमर्स को करवा सकते है उनकी जरूरत के अनुसार कस्टमर अपना प्रोडक्ट देख सकते हैऔर अगर उन्हें पसन्द आता है तो आपके द्वारा वो अपना पसंद किया  हुआ प्रोडक्ट अमेज़न पे बुक करवा सकते हैऔर इस सेवा के लिए आपको मिलता है आकर्षक कमीशन

इसमें कमीशन केटेगरी के अनुसार आपको मोबाइल्स, फैशन, फुटवेयर, इलेक्ट्रोनिक्स , इलेक्ट्रेकल्स और बाकी के  समस्त केटेगरी के के लिए अलग अलग कमीशन आपको दिया जाता है .

http://vosostore.com/open-a-store/

2) Voso Store मेंऔर कौन कौन सी सुविधाएं है जो एक स्टोर पार्टनर अपने कस्टमर्स को ऑफर कर सकता है? Ans: Voso Store फ्रें चाइजी के रूप में एक ऐसा डिडिटल प्लेटफॉर्महैडिसमेंआप Voso Store की फ्रेंचाइजी के द्वारा अपने कस्टर्सम को इंटरनेट पर उपलब्ध निम्न सेवाएं  दुकान से दे सकते है.

Amazon शॉपिंग के अलावा Voso Store की कुछ प्रमुख सुविधाएं नीचे दी गई है:
1.Recharge
2.Bill Payment-Postpaid / Landline / Electricity Bill.
3.Insurance,
4.Hotel Booking,
5.Bus Ticketing,
6.Flight Ticketing,
7.Medicine,
8.Money Transfer,
9.AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम).
10.Business Loans.

 ऊपर दी गयी किसी  भी सेवा का उपयोग आप करते हैतो आपको आपको कमीशन मिलता है.

3) Voso Store की फ्रेंचाइजी कौन कौन लेसकता है?

Ans: यह फ्रेंचाइजी मुख्य रूप से ऐसे दुकानदार ले सकते है जो के ऑनलाइन या इंटरनेट पे उपलब्ध सेवाएं उन कस्टमर्स को देते है जो खुद इन सेवाएं का लाभ लेने में असमर्स है. इसके अलावा भी जो लोग Amazon Voso Store के साथ अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैवो भी नीचे दी गई न्यूनतम आवश्यक सािनोिंके सार् इस फ्रें चाइजी स्टोर को शुरू कर सकतेहै. हमनेआपकी सहायता के कलए इस फ्रें चाइजी स्टोर शुरू करनेकी न्यूनतम आवश्यकताओिं को नीचे सूचीबद्ध ककया है.

a. 100 से 150 Square फुट की Shop एरिया.
b. कस्टमर्स के बैठने के क लिए उचित व्यवस्था
c. LED TV स्क्रीन कजस पेआप कस्टमससको अपने प्रोडक्ट्स को दिखा सके.
d. एक किं प्यूटर या लैपटॉप कजसको LED TV स्क्रीन से कनेक्ट कर सके.
e. फ्रेंचाइजी FEE.

4) Ans: ऑनलाइन शॉपिंग और इससेसम्बिंकित अन्य सेवाओ को भारत मेंआये हुए काफी ज्यादा समय हो गया है बावजूद इसके, बहुत कम लोग ऑनलाइन शॉपिंग करतेहै. एक सर्वे के अनुसार भारत मेंआज भी मात्र 12% से14% कस्टमर्स ही इस तरह की ऑनलाइन सेवाओ का उपयोग कर रहे है. इतनी अच्छी सुकविाएिं होनेके बाद भी इतने कम लोगो के ऑनलाइन होने के कारण को वोसो स्टोर और अमेज़न ने समझा जो के नीचे दिए गए है:

a. ऑनलाइन शॉपिंग करनेमेंअसहजता,
b. ऑनलाइन पेमेंट कस्टमर्स की जानकारी का आभाव,
c. ऑनलाइन शॉपिंग करनेमेंभरोसे की कमी,
d. कडलीवरी ककयेगए प्रोडक्ट की गुण्वत्ता पे संदेह,
e. प्रोडक्ट वापसी करनेकी जानकारी का अभाव,
f. ऑनलाइन उपलब्ध सुकविाओिं में अधिकतम अंग्रेजी भाषा का उपयोग,
g. सम्बिंकित शहर या टाउन मेंउस किं पनी के द्वारा कडलीवरी सुकविा का न होना, ऊपर कदए गए और इसके अलावा कु छ अन्य कारर्ोिंसेकस्टमर ऑनलाइन सुकविाओिं/शॉकपिंग का उपयोग नहीिं करतेजैसेकी पयासप्त इिंटरनेट सुकविायेका उपलब्ध न होना और इससेसम्बिंकित जानकारी का आभाव होना.

6) इस फ्रेंचाइजी विज़नेस मेंस्टोर पार्टनर को विए जानेिाला कवमशन की जानकारी कहा उपलब्ध है?
Ans: इस अमेज़न वोसो स्टोर की कमीशन स्टर क्चर की बेहतर जानकारी के कलए नीचेदी गई टेबल देखे:

Saturday, January 4, 2020

Apply For Colour Voter ID Card

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के कार्यक्रम में बदलाव के ब्लैक एंड वाइट वोटर आईडी कार्ड को रंगीन वोटर आईडी कार्ड में बदला जा रहा है जो वोटर अपने रंगीन वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा पाए हैं उनसे अपील की जाती है कि अपने रंगीन फोटोग्राफ के साथ फॉर्म 8 को भरकर अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जमा करवा दें अथवा ऑनलाइन www.nvsp.in पर भी आवेदन अपलोड कर सकते हैं आप एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से भी अपने जानकारी को अद्यतन कर सकते हैं नए वोटर आईडी कार्ड का आवेदन कर सकते हैं




प्रारुप प्रकार
Form Type
प्रारुप विवरण
Form Description
फार्म भरने के निर्देश
Form Filling Instruction
प्रारुप 6
Form 6
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन
Inclusion of names for residents electors
प्रारुप 6क
Form 6 A
किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन
Inclusion of names for overseas electors
प्रारुप 7
Form 7
निर्वाचक नामावली में नाम की प्रविष्टि पर आक्षेप या प्रविष्ट नाम को हटाये जाने हेतु आवेदन
Any objection on inclusion of names
प्रारुप 8
Form 8
निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन
Correction of entries in the Electoral Rolls
प्रारुप 8क
Form 8 A
निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन
Transposition within Assembly
प्रारुप 001
Form 001
Replacement of Elector's Photo ldentity Card (EPIC)

CSC HDFC BC Point Commision कैसे चेक करे

CSC HDFC BF BC Portal का कमीशन कैसे चेक करें


अगर आप HDFC BCPOINT Run  करतें  हैं तो आपने अब तक कितना कमीशन Earn किया है इस तरह आसानी से चेक कर सकते  हैं
1. सबसे पहले गूगल सर्च  में आपको csc loan टाइप  करके सर्च करना है

2. डिजिटल सेवा  लॉगिन आई डी एवं  पासवर्ड  एंटर  करना  है



3.डैशबोर्ड  में राइट के तरफ रिपोर्ट में वी एल  ई कमीशन पर क्लिक करें 
4.आपके द्वारा Earn Commision आपके सामने प्रदर्शित होने लगेगी  

आप इस वीडियो को देखकर आसानी से अपना कमीशन चेक कर पायेंगे 


Friday, January 3, 2020

MP State Pharmacy Council Pharmacist Registration and Renewal

मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल द्वारा फार्मासिस्ट के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गई है अगर आपको भी फार्मासिस्ट पंजीयन या नवीनीकरण करना है तो सबसे पहले आपको निम्न वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल का बनाना होगा 
प्रोफाइल बनाने से पहले आप सुनिश्चित कर लें कि आपका मार्कशीट का डाटा अपने आधार के डाटा से मैच करना चाहिए यदि आपका डाटा मिसमैच कर रहा है तो आप यह कार्य नहीं कर पाएंगे  पंजीयन हेतु आपको अपनी फोटो मार्कशीट फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और उसके बाद भुगतान करना होगा 
प्रोफाइल बनाने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://pharmacy.mponline.gov.in/portal/services/pharmacy/home.aspx
नवीन पंजीयन हेतु निम्न वीडियो में दिएगए निम्न स्टेप को फॉलो करें
पंजीयन के नवीनीकरण हेतु निम्न स्टेप का follow करें


How to login to Fino Payment Bank | फिनो बैंक में लॉगिन कैसे करें

How to login to Fino Payment Bank | फिनो बैंक में लॉगिन कैसे करें


  1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक https://partner.finopaymentbank.in/cmslogin करके fino partner login वेबसाइट पर जाएं
  2. उसके बाद वहां पर अपना User Id / Merchant Id आईडी दर्ज करें |
  3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको टीपी को दर्ज करें |
  4. OTP Verification होने के बाद Password पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा |
  5. Password Type करके Submit बटन पर क्लिक करें |
  6. अब आप सफलतापूर्वक फिनो बैंक partner.fino payment bank में login हो गए हैं
  7. फिनो बैंक मे सैटलमेंट कैसे करें 

Digital Life Certificate for Pensioners from Mobile


जीवन प्रमाणपत्र पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। 
केंद्र सरकार,राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनभोगी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
भारत सरकार के पेंशनरों योजना के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जीवन प्रमाण के रूप में जाना जाता है, जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करके इस समस्या का समाधान करना चाहता है। इसका उद्देश्य इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और पेंशनभोगियों के लिए इसे परेशानी मुक्त और बहुत आसान बनाना है। इस पहल के साथ पेंशनभोगियों को शारीरिक रूप से स्वयं / स्वयं को डिस्बैशिंग एजेंसी या प्रमाणन प्राधिकरण के सामने पेश करने की आवश्यकता होती है, जो पेंशनरों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाता है और अनावश्यक तार्किक बाधाओं पर कटौती करता है।
पेंशनभोगियों के लिए एक प्रमुख आवश्यकता सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद, बैंक, डाकघरों आदि जैसी अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करना है, जिसके बाद उनकी पेंशन उनके खाते में जमा हो जाती है। इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए, पेंशन ड्राइंग एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित लोगों को पेंशन की आवश्यकता होती है या प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण पत्र होता है, जहां वे पहले सेवा कर चुके हैं और इसे वितरण एजेंसी को वितरित कर चुके हैं।
आप मोबाइल के द्वारा स्वयं भी जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं 



Morpho Setiing for CSC HDFC BC Point

Follow this steps to install HDFC BC software.

Software Download Link

Click Here to Software Download

1. Extract the .zip file HDFCBC.rar to your computer. Don't change the name of the folder.


2. Right click on HDFCBCDrivers.bat as Run as Administrator.



3. Wait for installation. System will restart automatically.

4. After restart, open Mozilla Firefox and copy & paste https://127.0.0.1:11100/ in it and run. Click on "Advanced" and click on "Accept the risk and continue".

5. Now, close the tab and go to settings. Go to options in Mozilla Firefox and search for "Block pop-ups" and remove the tick mark.

6. Now open you HDFC BC link:  https://hdfc.figw.in/FiGateway/login.xhtml and login with "CSC ID" and click on verify OTP.

7. Remember to remove popup blocker in your Mozilla Firefox.

You Can Also See This Video for Setting